सहायक उप निरीक्षक ने मामले को सुलझाया दोनों पक्ष को विवाद न करने की दी समझाइस
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के बाहरी छोर पर स्थित खलघाट टोल पर इंदौर से आ रहे एक कार चालक ने आगे जा रही दूसरी कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे नौबत यहां तक आई कि धामनोद थाने से पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा जैसे ही धामनोद थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक राजेश हाडा टोल पर पहुंचे तो देखा कि दोनों व्यक्ति एक दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ रहे थे कि वाहन एक दूसरे की गलती से टक्कर हुआ तभी विवाद को सुलझाते हुए निरीक्षक हाडा ने दोनों पक्षों को शांत किया निरीक्षक राजेश हाडा ने बताया कि टक्कर के बाद आगे वाले वाहन में ज्यादा क्षति पहुंची थी बाद नगर परिषदअध्यक्ष दिनेश शर्मा के भी वाहन चालक परिचित निकले समझाइस के बाद वाहन चालक गंतव्य की ओर निकल गए जब टोल पर दोनों पक्षो के बीच विवाद चल रहा था तो लोग खड़े हो कर देख रहे थे ऐसे में सहायक उप निरीक्षक हाड़ा ने में पांच मिनट में दोनों पक्षों को शांत किया।
Tags
dhar-nimad
