प्रशासनिक अमला रोड पर निकला तो लोगों को नियम याद आ गए | Prashasnik amla road pr nikla to logo ko niyam yaad aa agye

प्रशासनिक अमला रोड पर निकला तो लोगों को नियम याद आ गए 

प्रशासनिक अमला रोड पर निकला तो लोगों को नियम याद आ गए

धामनोद (मुकेश सोडानी) - बुधवार को बिना मास्क के वाहन चलाने एवं नगर में कई लोगों के द्वारा की जा रही अनियमितता का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था इसी तारतम्य में  दोपहर 11 बजे पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आया और धामनोद  में रोड पर बिना मास्क लगाकर घूमने वाले तथा लापरवाही  से व्यापार करने वाले के चालान बनाए दरअसल  दो दिन पूर्व नगर में नए   तीन मरीजों की पुष्टि होने के बाद धामनोद में हड़कंप मच गया था इसके बाद भी लापरवाही होती रही लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे थे अब बुधवार थाना प्रभारी राजकुमार यादव नायब तहसीलदार सोनिका सिंह तथा  नगर परिषद सीएमओ बलराम भूरे एंव प्रशासनिक अमले ने शहर में पैदल घूम कर लापरवाही करने वालों के चालान काटे कई दुकानदार जो नियमों की अवहेलना कर रहे थे उन्हें ₹500 की रसीद थमाई नगर  साथ-साथ ऐसे कई वाहन चालक जो बिना मास्क के  वाहन चला रहे थे उनका ₹100 का चालान काटा गया बाद मास्क लगाकर  वाहन चलाने की हिदायत दी थाना प्रभारी राजकुमार यादव खुद मोर्चा संभाले हुए थे तथा नगर के व्यापारियों और अन्य लोगों को नियमों का पालन करने की कड़ाई से चेतावनी दे रहे थे जैसे ही टीम रोड पर निकली तो आगे की दुकानदारों में हड़कंप मच गया कुछ दुकानदारों ने अपना सामान रोड से  हटाकर दुकान के अंदर समेट लिया तो कुछ दुकानदार जो बिना मास्क लगाए बैठे थे उन्होंने खुद  के साथ-साथ ग्राहकों को भी मास्क  पहना दिए प्रशासन की शक्ति देख हर कोई अचंभित था 


बच्चों को लेकर सड़क पर ना घूमे

कई वाहन चालक छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़कों पर वाहनों से घूम रहे थे उन्हें भी पुलिस ने रोका और बच्चों के साथ सड़क पर ना घूमने की हिदायत दी बताया कि अति आवश्यक हो तो ही बच्चों को बाहर आने दे नहीं तो चालानी कार्रवाई लगातार इसी प्रकार जारी रहेगी मौजूद नगर पंचायत कर्मी भी लगातार चालान काट रहे थे शाम तक दर्जनों चालन बन चुके थे इधर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था संक्रमण की संख्या आगे ना बढ़े इसलिए प्रशासन अब यह कदम शक्ति से उठा रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post