फास्ट्रेक की लाइन खाली केश लाइन पर लग रही लंबी कतारें
धामनोद (मुकेश सोडानी) - राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के लिए फास्टैग की कवायद जरूर शुरू हुई है, लेकिन अब तक अधिकांश वाहन कैश लेन से ही गुजर रहे हैं। इसके कारण फास्टैग की लाइनें खाली रहती हैं। एक ही कार्मिक पर अधिकांश वाहनों का भार बढ़ गया है। टोल से निकलने वाले ज्यादातर वाहनों में फास्टैग चिप नहीं लगी है।इसके चलते उन्हें कैश लेन से गुजरना पड़ रहा है और जिन वाहनों में चिप लगी हुई है उनमें अधिकांश का बैलेंस खत्म हो गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर फास्टैग अनिवार्य किया गया है अब यदि फास्टेक की लाइन में यह वाहन चालक अपना वाहन डाल लेते हैं तो इन्हें दुगना टोल देना पड़ सकता है इसी कारण यह केश लेन से गुजर रहे हैं
खलघाट टोल पर रियलिटी चैक में सामने आया कि अधिकांश वाहन बिना फास्टैग के ही दौड़ रहे हैं। टोल के आवाजाही के दोनों तरफ के रास्तों पर यहां चार लेन हैं। इनमें से तीन लेन को फास्टैग वाहनों के लिए आरक्षित कर दिया है। इनमें से केवल फास्टैग लगे वाहन की निकल सकते हैं। केवल एक लेन को कैश के लिए रखा है।
फास्टैग की लेन खाली
टोल प्लाजा पर फास्टैग की लेन खाली रहती है। काउंटर के पास ही टै्रफिक मॉनिटरिंग कैमरे के पोल पर ही सेंसर लगाए गए हैं। ठीक काउंटर के नजदीक पहुंचने पर यहां लगा टैग रीडर फास्टैग चिप को रीड कर लेता है। इसके बाद जैसे ही टैक्स कटता है, पोल ऊपर उठने ही वाहन निकल जाता है। इसमें गाड़ी को ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं होती है, केवल धीमा करके बिना रूके वाहन निकल जाता है।
कैश लेन पर वाहनों का दबाव
प्लाजा पर कैश लेन में सबसे अधिक वाहन आ रहे हैं। वाहन पर फास्टैग नहीं होने से एक लेन से ही गुजरना पड़ रहा है। इसके चलते यहां पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। यहां फास्टैग लाइनेंखाली चल रही हैं। इन सब का दबाव केवल एक कैश लेन पर आ गया है मुख्य कारण यह है कि लोग चीफ लेने के बाद भी उसे रिचार्ज नहीं करवा रहे है
फास्टैग लेन के लगाए गए हैं बोर्ड
टोल पर फास्टैग लगे वाहनों के लिए अलग से लेन पर केवल फास्टैग के बोर्ड लगाए गए हैं। फिर भी लेने में बिना फास्टैग के वाहन घुस रहे हैं। इसके चलते टोल कार्मिक परेशान हैं। वाहन चालक को फिर से कैश लेन में यहां से भेजा जा रहा है। ऐसे में कई बार चालक कार्मिकों से उलझ जाते हैं।
कार्मिक कर रहे वाहनों को डायवर्ट
टोल पर लगे कर्मचारी बिना फास्टैग वाले वाहनों को पूरे दिन और रात में कैश लेन की तरफ डायवर्ट करने का काम कर रहे हैं। अधिकांश वाहन चालक बिना देखे फास्टैग लेन में आ जाते हैं। इसलिए यहां कर्मचारी तो वाहनों को कैश लेन की तरफ भेजने में लगे रहते हैं।
इनका कहना है
लोग चीफ लेने के बाद उसमें रिचार्ज नहीं करवा रहे हैं इसी कारण केश लें से गुजर रहे हैं इसी कारण एक तरफ भीड़ बढ़ रही है अशोक गौड़
टोल प्रबंधक खलघाट
Tags
dhar-nimad
