ट्राले ने मारी मासूम को टक्कर मोके पर हुई मोत, ग्रामीणो ने किया चक्काजाम
जीराबाद (महेश सिसोदिया) - गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम चाकङुद मे एक मासूम बालक सोभाराम पिता किशन को एक सीमेंट से भरे ट्राले ने कुचल दिया । मासूम सोभाराम की मोके पर ही मोत होगई । वही ग्राम के लोगो नै आक्रोश मे आकर मनवार मागोद मार्ग पर चक्का जाम कर दिया तभी गंधवानी पुलिस गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे जी ओर एसडीओपी करण रावत थाना प्रभारी जयराय सोलंकी जी सहित पुरा पुलिस बल मोके पर पहुचा ओर मोर्चा सम्भालते हुए जाम हटवाया । ओर रास्ता चालु किया । बताया जा रहा हे के बालक शोभाराम अपनी मा साथ अपने ननिहाल चाकङुद आया था ।
Tags
dhar-nimad
