ट्राले ने बिजली के पोल को मारी टक्कर, पोल हुआ धराशायी, मार्ग पर लगा जाम | Trale ne bijli ke pol ko mari takkar

ट्राले ने बिजली के पोल को मारी टक्कर, पोल हुआ धराशायी, मार्ग पर लगा जाम

ट्राले ने बिजली के पोल को मारी टक्कर,पोल हुआ धराशायी, मार्ग पर लगा जाम

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - शुक्रवार देर शाम 07 बजे खंडवा-बड़ोदा हाइवे मार्ग स्थित नगर के दाहोद नाका मार्ग पानी की टँकी के सामने एक बड़े ट्राले वाहन ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। जिसके चलते बिजली पोल गिरकर टुकड़े-दुकड़े होकर जमीन पर गिर गया ओर उसके तार टूटकर रोड पर बिखर गए।  पोल के गिरने से उक्त मार्ग पर यातायात बाधित होकर करीब बीस मिनट तक लम्बा जाम लग गया। वाहन चालक दूसरे मार्ग से घूमकर निकलने पर मजबूर हुवे। साथ ही इस मार्ग की बिजली भी गुल हो गई। हालांकि उक्त घटना से कोई बड़ी जनहानि नही हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुंचे ओर मौका  मुआयना किया। पुलिस ने पोल को टक्कर देकर फरार होने वाले वाहन को बिजली विभाग के सामने ही धर दबोचा ओर जप्ती के लिए थाने पर खड़ा करवा दिया।  बहरहाल बिजली विभाग के कर्मचारी उक्त लाइन को दुरुस्त कर बहाल करने में जुटे हुवे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post