टीआई नवीन जैन ने दिलाया गरीब आदिवासी युवकों को न्याय | TI naveen jain ne dilaya garib adivasi yuvako ko nyay

टीआई नवीन जैन ने दिलाया गरीब आदिवासी युवकों को न्याय


लखनादौन (संतोष जैन) - ठगी संचालक विमलेश को फटकार लगाकर करवाई युवकों की राशि वापिस

*आदिवासी युवकों ने कराया था,थाने में मामला दर्ज*

*क्योस्क बैंक के नाम से AEPS मशीन से विमलेश करता अा रहा था भोले भले लोगो से ठगी*

*Aeps संचालक नहीं कर सकते राशियों को निकासी कर डिस्ट्रीब्यूट,सिर्फ एक्सेस के लिए है,यदि करते है तो अपराध की श्रेणी में आयेगा,मामला दर्ज होने पर हो सकती है जैल*

*पुलिस प्रशासन ने इस तरह के ठगी लोगो से ग्राहकों को सतर्क व सावधान रहने की दी हिदायत,औरों को भी समझाए देवें, ताकि अन्य लोगों का न हो सके शोषण*

Post a Comment

Previous Post Next Post