वर्तमान में जिले में कोई भी कोरोना एक्टिव केस नही | Vartaman main jile main koi bhi corona active case nhi

वर्तमान में जिले में कोई भी कोरोना एक्टिव केस नही

जिले के दूसरे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे

वर्तमान में जिले में कोई भी कोरोना एक्टिव केस नही

सिवनी (संतोष जैन) - सिवनी 1 जून 20/ कोरोना पॉजिटिव पाए गए सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कारीरात का युवक सोमवार 1 जून को पूर्णत: स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुका है । उक्त कोरोना पॉजिटिव युवक के स्वास्थ्य में सुधार होने तथा रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके युवक को विदाई दी गई । युवक द्वारा भी उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उल्लेखनीय है कि 21 मई को प्राप्त सेंपल की रिपोर्ट में जिले से बाहर से आया यह युवक पॉजिटिव पाया गया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया । जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत से उक्त युवक ने कोरोना पर विजय प्राप्त की तथा सकुशल अपने घर पहुंच गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post