अंसार नगर कन्टेनमेंट क्षेत्र के लोगों ने फूलों की वर्षा कर किया पुलिस का सम्मान
जबलपुर (संतोष जैन) - कन्टेनमेंट क्षेत्र अंसार नगर में रहने वाले लोगों के द्वारा अनुशासित रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है, ईद पर्व के पूर्व रमनगरा में पानी की पाईप लाईन डैमेज होने के कारण हनुमानताल गोहलपुर क्षेत्र मे पानी की सप्लाई बाधित हो गयी थी, पानी की समस्या को ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) को निदान हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम तथा थाना प्रभारी हनुमानताल उप निरीक्षक श्री उमेश गोलानी के द्वारा नगर निगम के द्वारा प्रदाय किये जा रहे पानी के टैंकरों के अलावा, अपने व्यक्तिगत प्रयासों से पानी के टेंकर बुलवाकर जल की पूर्ति की गयी, साथ ही साथ लगातार संवाद करके लोगों को जागरूक किया गया कि ईद पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जावेगी, प्रशासन एवं नगर निगम तथा व्यक्तिगत प्रयासों से कन्टेनमेंट क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की समस्या होने नहीं दी गयी। जिस पर अंसार नगर के लोगों के द्वारा गोहलपुर एवं हनुमानताल पुलिस के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर , उप पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पी.के. जैन, के उपर घरों से एवं सड़क किनारे खडे होकर सम्मान स्वरूप फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा लोगों को मास्क बांटे गये, वहीं स्थानीयजनों द्वारा पुलिस को गमछे भेंट कर सम्मान किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर सभी को सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु एवं मुंह में मास्क लगाये रखने हेतु आवहन किया गया।
Tags
jabalpur
