तहसीलदार एव स्वास्थ विभाग ने ली सभी व्यापारियों की बैठक पुलिस विभाग रहा नदारद | Tehsildar evam swasthya vubhag ne li sabhi vyapariyo ki bethak police

तहसीलदार एव स्वास्थ विभाग ने ली सभी व्यापारियों की बैठक पुलिस विभाग रहा नदारद

तहसीलदार एव स्वास्थ विभाग ने ली सभी व्यापारियों की बैठक पुलिस विभाग रहा नदारद

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी नगर क्षेत्र के समस्त छोटे बड़े व्यापारियों बैंक कियोस्क शाखा एव मेडिकल दूध डेयरी अन्य सभी दुकानदारों  कि महामारी के चलते लाकडाउन के परिपालन में  बैठक का आयोजन रखा गया था तहसीलदार सुनील करवऱे द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए समय के अनुसार दुकान खोले ओर बन्द करे बिना मास्क लगाए व्यक्ति को व्यापारी सामान ना दे उसे मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे सामाजीक दूरी बनाकर कार्य करे,उन्होंने कहा ग्राम के सभी लोगो के सहयोग से ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा इसलिये सभी ग्रामवासी शासन की गाइडलाईन का पालन करे यदि नियमो का उल्लंघन करते कोई व्यापारी पाया जाता है तो कार्यवाही की जावेगी,इस बैठक में डॉक्टर एचसी आर्य ने बताया कि मास्क तो अनिवार्य होना चाहिए गंधवानी क्षेत्र में बिना मास्क का व्यक्ति प्रवेश ग्राम में  निषेध किया जावे व्यापारी भी मॉस्क पहनकर व्यापार करे साथ ही ग्राहक को भी मॉस्क पहनने पर मजबूर करे बढ़ते संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुवे सजग रहने की आवश्यकता है आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने का खतरा है इस अवसर पर मॉस्क नही तो सामान नही की सभी व्यापारियों को शपथ भी दिलाई गई इस मौके पर राजू चौहान एवं रविंद्र राठौड़ ने 500-500 मास्क फ्री वितरण करने की घोषणा की


इस बैठक में पुलिस विभाग से कोई भी अधिकारी उपस्तिथ नही हुआ जबकि पूरे कोरोना काल मे सभी विभाग एक जुट दिखाई दे रहा था साथ ही बाजार में बड़ी तादाद में ग्रामीणजन खरीददारी के लिये नगर में पहुँच रहे है क्षेत्र में काफी संख्या में शादी ब्याह हो रहे इसको देखते हुवे संक्रमण के खतरे की आशंका ओर प्रबल दिखाई पड़ रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post