विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा शासन के निर्देशानुसार ली जा रही कक्षा 12वीं की परीक्षा
परीक्षा केंद्र में प्रवेश उपरांत मुंह पर मार्क्स, हाथों को साबुन से धूलवाया, सेनीटाइजर का उपयोग तथा शरीर के टेंपरेचर की जांच की गई
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद तहसील के ग्राम करवड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 12 वी की परीक्षा, प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ली जा रही है,
कक्षा 12वीं की परीक्षा जोकि पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन की वजह से रुक गई थी, जोकि संपूर्ण मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए टाइम टेबल के अनुसार तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सुरक्षा की दृष्टि से शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ली जा रही है,
ग्राम करवड़ के परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश करने उपरांत हाथों को साबुन से साफ कराएं, सेनेटाइज किया तथा शरीर के टेम्प्रेचर की जांच करके तथा परीक्षा रूम में प्रवेश हेतु सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ध्यान रख कर सभी विद्यार्थियों को स्कूल के परीक्षा रूम में प्रवेश कराया ,
ग्राम करवड़ के विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करवड़ द्वारा परीक्षा के अंतर्गत,शासन के निर्देशों का पालन पूर्ण रूप से करते हुए तथा सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों की परीक्षा ली जा रही है
Tags
jhabua


