स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिन की कार्यशाला का हुआ आयोजन - सभी को बाँटे कोरोना किट | Swasthya karmiyo ki ek din ki karyashala ka hua ayojan

स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिन की कार्यशाला का हुआ आयोजन - सभी को बाँटे कोरोना किट

स्वास्थ्य कर्मियों की एक दिन की कार्यशाला का हुआ आयोजन - सभी को बाँटे कोरोना किट

थांदला (कादर शेख) - विकासखण्ड थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चेतना संस्था और टीआरआईएफ द्वारा 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे थांदला ब्लॉक के बीएमओ सहित एएनएम-एमपीएडब्लू और सुपर वाइजर आदि उपस्थित थे। कार्यशाला की शुरुआत मे चेतना संस्था के ब्लॉक समन्वयक द्वारा चेतना संस्था का परिचय देते हुए बताया कि संस्था थांदला में स्वास्थ्य और पोषण के विषय पर कार्य कर रही है। संस्था ने कार्यशाला में कोरोना कोविड-19 के बारे में विस्तृत चर्चा की। संस्था द्वारा सामाजिक दूरी, होम क्वॉरेंटाइन, व्यक्तिगत स्वच्छता, कोरोना वाइरस महामारी के दौरान पोषण आहार, कोरोना वाइरस में रखने वाली सावधानी एवं मास्क की अनिवार्यता आदि विषय पर भी जानकारी दी। उक्त कार्यशाला मे उपस्थित सभी फील्ड के कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आपने कड़ी धूप मे भी मेहनत कर हमारे ब्लॉक और जिले को कोरोना मुक्त रखा एवं आशा करते है की आगे भी हम मिलकर इस महामारी को हराने मे कामयाब होंगे। वर्तमान मे जब लॉकडाउन, ऑनलॉक है, ऐसे में सभी लोगों को अधिक जागरूकता की जरूरत है ताकि हम इस संक्रमण से बचे रहे। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट, एन -95 मास्क, सेनेटाइजर बॉटल, दस्तानें आदि कोरोना किट भी वितरण किये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post