सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले पत्रकार पर कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन | Sufi sant khawaza moinuddin chisti ke bare main abhrad tippani karne wale patrkar

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले पत्रकार पर कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले पत्रकार पर कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ के मुस्लिम समाज ने सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज पर एक निजी न्यूज चैनल के एंकर द्वारा अपशब्द कह कर समस्त मुस्लिम समाज व देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। जिसको लेकर पूरे देश के करोडो अक़ीदत मंद (श्रद्धालुओं) में भारी आक्रोश व्याप्त है अताए रशूल ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज)जो दुनिया मे हर वर्ग के लोगी की आस्था का केंद्र है।गुरुवार को 11 बजे  स्थानी कलेक्टोरेट में कलेक्टर प्रबल सिपाहा को मुस्लिम समाज के अनुयायियों द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर तथाकथित चैनल के एंकर अमीश देवगन और चैनल के सीईओ   के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। 
  

गौरतलब है  एंकर अमिष देवगन ने कौमी एकता गंगा जमुना तहजीब शांति सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। जो मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करता है। ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार से कोमी एकता की झलक नजर आती है जहाँ पर विश्व पर से सभी समाज के लोग अपनी अपनी आस्था लेकर पहुचते है। ऐसा कृत्य करने पर मुस्लिम समाज  द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।ज्ञापन का वाचन जिला सदर नोमान खान ने किया।इस अवसर जिला अंजुमन के सदर नोमान खान,मुस्लिम पंचायत झाबुआ के सदर हाजी सलीम,पूर्व सदर गफूर खान,पूर्व पार्षद जाकिर कुरेशी, पार्षद सबीर फिटवेल ,पार्षद रशीद कुरैशी, वकील यूनुस लोधी सलीम कादरी बाबा के अलावा कई समाज जन मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post