सुभाष मार्ग पर एक और पेशेंट कोरोना पॉजिटिव निकला | Subhash marg pr ek or patient corona positive nikla

सुभाष मार्ग पर एक और पेशेंट कोरोना पॉजिटिव निकला

सुभाष मार्ग पर एक और पेशेंट कोरोना पॉजिटिव निकला

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - झाबुआ शहर के सुभाष मार्ग में रहने वाले युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के सैंपल सुभाष मार्ग से लिए थे जिसमें से पॉजिटिव मरीज के पड़ोसी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है ।गौरतलब है पूरे एरिये को कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया था।मरीज के संपर्क में आए 10 से अधिक लाेगाें काे आइसोलेट किया गया था स्वास्थ्य विभाग की टीम  ने द पूरे एरिये में डोर टू डोर सर्वे  कर 22 सेम्पल लिए थे।जिसमें 1  पड़ोसी   की   रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post