सौतेली बेटी के साथ छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार | Soteli beti ke sath chhed chad aropi giraftar

सौतेली बेटी के साथ छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

 *अब वारंटी को गिरफ्तार करने पर मिलेगा इनाम खाते में आएगी राशि*

 *3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर थाली बजाकर बोला हल्ला*


जबलपुर (संतोष जैन) - घर में रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के साथ उसके सौतेले पिता ने छेड़छाड़ की बालिका ने बड़ी बहन और मां को आपबीती सुनाई लेकिन चुप करा दिया इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को हुई और डायल हंड्रेड पर फोन कर पुलिस को बुला लिया तब जाकर भाई का ने शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बालिका ने बताया कि गुरुवार को काम करने गई थी सौतेला पिता शाम 6:00 बजे सो कर उठा और चाय बनाने के लिए कहा कि  रसोई में गई और उसके पीछे आ गया और आपत्तिजनक हरकत करने लगा  विरोध किया और मां को बताने की बात कही तो मारने लगा रात में लौटने पर मां को बताया मा ने दादी को बताया लेकिन शर्म की वजह से रिपोर्ट करने नहीं गई 


अब वारंटी को गिरफ्तार करने पर मिलेगा इनाम खाते में आएगी राशि


 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर भी इनाम मिलेगा 3 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी पर 1000   3 से 5 वर्ष से फरार पर 5000 और 5 वर्ष से अधिक पर रहने वालों की गिरफ्तारी पर ₹7000 इनाम मिलेगा खाते में इनाम की राशि वारंट तामील होते ही जमा हो जाएगी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्थाई वारंट की तामील कराने और गिरफ्तारी के लिए इनाम की शुरुआत की है अभी सिर्फ इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी राशि मिलती थी 1 से अधिक कर्मियों के शामिल होने पर राशि का वितरण होगा 


3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर  थाली बजाकर बोला हल्ला


 लॉकडाउन में जब लोग  कोरो ना संक्रमण से बचाव के लिए घरों में  कैद थे सफाई कर्मी शहर के हर गली गली मोहल्ले में सफाई का जिम्मा उठा रहे थे उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया विरोध में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने थाली बजाकर  हल्ला बोला नगर निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया यह सफाई कर्मी 3 साल से ठेका प्रथा के अंतर्गत कार्यरत हैं सफाई कर्मियों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत राणा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शोषण अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देना ठेकेदारों की अरे ज्यादथी है नगर निगम प्रशासन ने मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post