एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गली को किया सील
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज 20 जून शनिवार को जिला प्रशासन इंदौर से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री राजेन्द्र पिता विट्ठल पाटिल निवासी AE 409-410 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , वार्ड क्रमांक 4 पीथमपुर जिला धार, जो इलाज हेतु महू जाता था महू में उसका कोरोना का सैंपल लिया था। जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।जो दिनांक 16.6.2020 से MTH हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती है। इसके परिवार में पत्नी ज्योति, पुत्री निकिता, पुत्र अंकित है। मेडिकल ऑफिसर डॉ अरोरा नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या जॉन प्रभारी कैलाश मंडलोई एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील करके बेरिकेटिंग की गई है। क्षेत्र को सेनेटाइज़ किया जा रहा है। इनके परिवार के सैंपल भी आज लिए जाएंगे।
Tags
dhar-nimad