सोशल डिस्टेंशी के साथ अनुविभागीय अधिकारी का सम्मान किया
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन के स्थानांतरण का विदाई समारोह जनपद शिक्षा केन्द्र पर आयोजित किया गया जिसमे तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान बीआरसी के मंगलसिंह नायक बीओ देवहरे की मुख्य उपस्थिति रही अपने अपने वक्तव्य में सभी ने पराग जैन के कार्यकाल का बखान किया जिसमे प्रमुखता से सभी ने जैन के द्वारा किये गये व्यवहार पर सकारात्मक सहमति एवं उपलब्धियां बतलाई गुलाब सिंह खदेड़ा बीएल जनशिक्षक सोलंकी कायूम खान कमलेश गरवाल ने क्रमशः सुंदर गीत एवं शब्दों के माध्यम से पराग जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर शीघ्र पदोन्नति के बाद पुनः जिले में स्थानांतरण हो ऎसी इच्छा जताई कम्पूटर ऑपरेटर धीरज नायक ने भी दो शब्द कहे पूरे कार्यक्रम का संचालन शेलेंद्र पटेल ने किया साथ ही पूरे आयोजन को शासन के नियमानुसार आयोजित किया गया सोशल डिस्टेंशी एवं सीमित संख्या का विशेष ध्यान रखा गया।
Tags
jhabua
