पूर्व मंत्री के पीए से लूट करने वाली गैंग का आरोपी धर्मेंद्र उर्फ (धर्मा) को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 16 /09/ 2019 को फरियादी धवल पिता शैतान मल दांगी निवासी राजेंद्र कॉलोनी राजगढ़ जिला धार अपने इंडिगो कार से परिवार सहित वापस राजगढ़ आ रहा था कि रात करीब 9:00 बजे इंदौर अहमदाबाद हाईवे रोड तीरला फाटे के पास 9 किलो पत्थर पड़े होने से फरियादी की कार पंचर हो गई जब फरियादी स्टेफनी निकाल रहा था चार अज्ञात बदमाश फरियादी के पास आए वह डरा धमका कर लूट की थी जिसमें मश्रुका कुल कीमती 2,40,000 रुपए गया था। जिस पर थाना तिरला पर अपराध क्रमांक 192/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 6 2019 को पूर्व मंत्री जी के लिए श्री आनंद पिता स्वर्गीय ब्रजकिशोर भट्ट निवासी तुलसी नगर भोपाल में थाना तिरला आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की फरियादी टैक्सी इनोवा गाड़ी से भोपाल से झाबुआ जा रहे थे रास्ते में इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर रात करीब 2:00 बजे नुकीले पत्थर की रापी लगी होने के कारण फरियादी की इनोवा गाड़ी का टायर पंचर हो गया ड्राइवर स्टैपनी खोलने गया इतनी देर में अज्ञात 56 बदमाशों ने फरियादी की गाड़ी को घेर लिया जिनके हाथों में पत्थर व चाकू थे जान का भय दिखाकर फरियादी को लूट लिया गया था जिसमें मश्रूका का कुल कीमती 1,64,000 गए थे जिस पर थाना तिरला पर अपराध क्रमांक 196/19 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। वहीं दिनांक 9/10/2019 को फरियादी लेखराज पिता महेश कुमार दुबे निवासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जिला इंदौर को अपने परिवार व रिश्तेदारों सहित टवेरा गाड़ी में शिर्डी दर्शन कर वापस इंदौर आ रहे थे की रात्रि करीब 3:00 बजे एबी रोड फोरलेन पर भेड़िया तालाब के पास फरियादी की गाड़ी पंचर हो गई ड्राइवर ने गाड़ी रोड किनारे रोक दी कुछ देर बाद 67 अज्ञात बदमाश फरियादी के पास आए और किसी बात को लेकर मारपीट कर फरियादी का सामान छीनने लगे तथा फरियादी वह उसके परिवार को जान का भय दिखाकर लूट लिया था जिसमें मश्रुका का लगभग 1,25,000 गए थे। जिस पर थाना पीथमपुर पर अपराध क्रमांक 440/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। जिला रायसेन के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमरावत घाट पर लूट को अंजाम दिया था जिसमें कुल मश्रु का 30000 एवं एक मोबाइल लूट लिया था जिस पर थाना कोतवाली जिला रायसेन पर अपराध क्रमांक 391/19 धारा 392,216 (क), 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। एवं जिला रायसेन के चौकी गढ़ी थाना गैरतगंज क्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर जोड़ गड़ी घाटी पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें कुल मश्रुका का 12000 एवं एक मोबाइल लूट लिया था। जिस पर थाना गैरतगंज का अपराध क्रमांक 215/19, 394,216 (क़) भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन ने बताया कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर पत्थर की रापी लगाकर वाहनों में लूट/ डकैती कर आतंक फैलाने वालों एवं आर्म्स एक्ट के आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पिता मोती पंडदा निवासी मछलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला रायसेन धार में घटित घटनाओं का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। लूट डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य अपराधों का कुख्यात फरार आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पिता मोती माछलिया जिसे 16 जून 2020 को मुखबिर किए सूचना मिलने पर ग्राम मछलियां से चौकी मछलियां की टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी धर्मेंद्र थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 590/13 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट मैं 7 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी है।
तरीका वारदात
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि गिरोह के सदस्यों के साथ मुख्य मार्गों पर रात में आने जाने वाले चार पहिया वाहनों को पत्थरों की रापी लगाकर टायर को पंचर कर देते थे जब वाहन चालक टायर को बदलने के लिए गाड़ी रोकता था तो झाड़ियों में छिपे गिरोह के अन्य सदस्य पत्थर और लाठी से अचानक हमला कर वाहन में बैठे यात्रियों को भयभीत कर उनसे लूटपाट करते थे तथा अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से दूर जंगलों में भाग कर छुप जाते थे।ज्ञात हो कि झाबुआ पुलिस द्वारा पूर्व में रफीगंज के इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर आतंक को समाप्त किया था। अकरम पिता कलसिंह वाखला, नाहर सिंह पिता कलसिंह वाखला,मुकेश पिता नवेसिंह वास्केल, निवासी मछलियां (जिला धार द्वारा गिर.) दीवान पिता जामसिंह वाखला माछलीया,कालिया पिता जोतीया वाखला मछलियां, तारसिंह पिता जयराम वाखला मछलियां,दरू पिता नारसिंह पण दा माछलिया,धन्ना पिता अपसिंह वसुनिया मछलियां, खेलसिंह,दरियाव।
सराहनीय योगदान-
उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी पीएसआई नरेंद्र सिंह राठौड़, स उ नि जसवंत सिंह डावर, आरक्षक 593 पान सिंह, आरक्षक 235 सुरेश, आरक्षक 274 योगेश एवं आरक्षक चालक 180 मुकेश का सराहनीय योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उद्घाटित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से दी गई।
Tags
jhabua
