भ्रष्टाचार से उखड़ी सड़क पर डामर मिट्टी की लीपापोती शुरू | Bhrastachar se ukhdi sadak pr damar mitti ki lipapoti shuru

भ्रष्टाचार से उखड़ी सड़क पर डामर मिट्टी की लीपापोती शुरू

थाने में मिठाई पर मचा बवाल आपस में लड़ गए खाकी वर्दी वाले 

उपभोक्ता मजबूर बिजली महकमे के साहब भाग रहे दूर 


जबलपुर (संतोष जैन) - हर साल की तरह इस बार भी कई सड़कें उखड़ गई है इन सड़कों पर छोटे बड़े गड्ढे जगह-जगह हो गए हैं इसी बीच बारिश को ध्यान में रखते हुए गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस बार बारिश के पहले ही सड़कों पर गड्ढे हो गए बारिश के बाद सड़कों का क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा  गारंटी के पहले उखड़ जाती है सड़क केवल और पाइप लाइन वाले भी उखाड़ रहे हैं सड़क

 थाने में मिठाई पर मचा बवाल आपस में लड़ गए खाकी वर्दी वाले मामला बेलबाग थाने का 


 बेलबाग थाने में मिठाई विवाद का विषय बन गई को रोना काल के समय से खाने की पैकेट थाने पहुंचते थे लेकिन  एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी के डिब्बे से मिठाई निकाली उस पर विवाद खड़ा हो गया  बस इसी बात को लेकर तूल पकड़ गया इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने इस आपसी विवाद को सुलझाने की बहुत कोशिश की बाद में मामला थानेदार तक पहुंचा  पुलिस कप्तान के कानों तक बात पहुंच गई इस कारण एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया इसके बाद थाना में सन्नाटा पसर गया आपसी चर्चा करते हुए पुलिसकर्मियों यह कह रहे हैं कि जब विवाद दोनों जवानों के बीच हुआ तो सजा भी दोनों को मिलनी थी और एक पक्षी कार्रवाई नहीं होनी थी 

उपभोक्ता मजबूर बिजली महकमे के साहब भाग रहे दूर 

विद्युत मंडल के अधिकारियों को कोरोना वायरस का इतना डर सता रहा है कि कार्यालयों में आने के बाद अपने आप को एक कक्ष में बंद कर लेते हैं इसके बाद यह कक्ष से बाहर तभी निकलते हैं जब इनको घर जाना होता है उपभोक्ताओं से तो यह मिलना पसंद ही नहीं कर रहे हैं यही वजह है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो रहा है जिसके चलते कंज्यूमर दिन भर परेशान हो रहे हैं बिजली बिलों में हो  रही त्रुटियों के सुधार हेतु आने वाले उपभोक्ताओं से अधिकारी सिर्फ इसलिए नहीं मिल रहे हैं कि कहीं वह कोरोना वायरस से संक्रमित ना हो जाए इसलिए वे अपनी जगह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने के लिए भेज रहे हैं उनके द्वारा अपने आप को संक्रमण से बचाने के लिए कर्मचारियों को आगे किया जा रहा है इनके इस रवैया से कर्मचारी और उपभोक्ता दोनों ही परेशान हो रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post