श्री मकवाना संभागीय महामंत्री एवं श्री पारीक संभागीय उपाध्यक्ष मनोनीत
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय घोष महाराज एवं प्रदेश प्रभारी राजकुमार अग्रवाल प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत की स्वीकृति से उक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय रघुवंशी एवं प्रदेश संयोजक भूपेंद्र पोद्दार और प्रदेश महामंत्री संगठन राम बृजेश तिवारी की अनुशंसा पर संभागीय अध्यक्ष विनोद त्यागी ने झाबुआ जिले के पर्वत सिंह मकवाना को संभागीय महामंत्री एवं ललित पारीक को संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री मकवाना एवं पारीक को सोपे गए दायित्व पर उन्हें बधाइयां दी गयी है ।श्री मकवाना एवं पारीक से अभियान की नीति और उद्देश्यों के पालन करते हुए अभियान के विस्तार और कार्यो को सिद्ध करने में योगदान का आग्रह किया गया है।
Tags
jhabua