स्लाटर हाउस की फायर फाइटर से धुलाई कर सेनिटाइजर किया | Slatar house ki fire fighter se dhulai kr sanitizer kiya

स्लाटर हाउस की फायर फाइटर से धुलाई कर सेनिटाइजर किया

स्लाटर हाउस की फायर फाइटर से धुलाई कर सेनिटाइजर किया

अंजड़ (शकील मंसूरी) - लॉक डाउन के बाद करीब ढाई माह बाद से दोबारा मांस, मटन तथा मछली का कारोबार शुरू किये जाने को लेकर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा शिवपुरी स्थित स्लाटर हाउस की फायर फाइटर से धुलाई कर सेनिटाइजर किया गया।


सीएमओ अमरदास सेनानी ने बताया कि जिला कलेक्टर से प्राप्त आदेशानुसार सोमावर से मांस, मटन तथा मछली का कारोबार दोबारा शुरू किया जा रहा है। तथा सभी मांस तथा मछली विक्रेताओं को स्लाटर हाउस से ही अपना व्यापार संचालित करना पड़ेगा घरों से मांस मटन तथा मछली का विक्रय करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा व मास्क लगाकर शारीरिक दूरी बनाकर खरीदी बिक्री की जाएगी तथा प्रशासन के सभी नियमो का पालन सभी करना पड़ेगा। नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post