श्रद्धा के साथ डॉ. मुकर्जी को याद किया, भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस | Shraddha ke sath dr mukarji ko yaad kiya

श्रद्धा के साथ डॉ. मुकर्जी को याद किया, भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस

श्रद्धा के साथ डॉ, मुकर्जी को याद किया, भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मंगलवार को जिला भाजपा जिला कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक व भाजपा के  पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस भाजपा नगर मण्डल झाबुआ  द्वारा मनाया  गया  । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक व पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को डॉ मुखर्जी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालाते हुए वर्चुल रैली करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से जिले के अन्य मंडलो मैं भी मार्गदर्शन दिया  । उक्त कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष बबलू सखलेचा और आभार मण्डल महामंत्री भूपेश सिंगोड़ जी ने किया ।


कार्यक्रम में भानु भूरिया Iओमप्रकाश राय , पंडित महेंद्र तिवारी ,विजय चौहान संगीता पलासिया , पर्वत मकवाना ,विमल दाणी ,मनोहर मोदी , रमेश शर्मा , नाना राठौर  अर्पित  कटकानी , अंकुर पाठक मितेश गादिया,जीतू पांचाल , अजय सोनी, पपीश पानेरी,सौरभ जैसवाल, सत्येन्द्र यादव, राजेश मेहता ,पुनीत जोशी , अंकुर पाठक,चेतना चौहान , शायरा खाना, निर्मला अजनार , रयसा बेन , एव अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डॉ मुकर्जी के बलिदान दिवस पर श्री नायक ने कहा कि अब यही है नारा एक विधान एक प्रधान एक निशान ।उपस्थित सभी लोगो ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे अमर रहे तथा जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है सारा का सारा हमारा है । नारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post