निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक, ऑनलाइन पढ़ाई एवं वाहन से कैसे लाएं विद्यार्थियों को | Niji school sanchalako ne ki bethak

निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक, ऑनलाइन पढ़ाई एवं वाहन से कैसे लाएं विद्यार्थियों को

निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक, ऑनलाइन पढ़ाई एवं वाहन से कैसे लाएं विद्यार्थियों को

पीथमपुर। (प्रदीप द्विवेदी) - संभावित 1 अगस्त से छटवी से बाहरवी तक स्कुल चालू होने पर विचार विमर्श करने के लिए सभी निजी स्कूलों की बैठक का आयोजन किया गया। निजी स्कूलों की बैठक सेंट जोन्स  स्कूल मे सम्पन्न हुई। बैठक मे लगभग सभी स्कूलों के संचालक उपस्थित थे। बैठक मे सरस्वती विद्या मंदिर के संचालक जगमाल सिंह पंवार, सपना कन्वेंट स्कूल के उदय पाल सिंह चौहान ,ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल की संचालक कविता प्रदीप द्विवेदी, न्यू पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक शैलेश पटेल,सेंट जॉन्स स्कूल के संचालक नरेश सेठिया ,ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर कोरोना के चलते स्कूल चालू नही होते है तो बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कैसे कराएं ।  इस बात का कुछ स्कूल संचालकों ने कहा कि कई बच्चो के पास एंड्रॉइड मोबाईल नहीं है, जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई करने से वंचित हो जाएंगे। जिनके माता-पिता के पास मोबाइल है ।  वह भी फैक्ट्रियों में कार्य करते हैं  ,और मोबाइल अपने साथ लेकर चले जाते हैं ।  स्कूल संचालकों ने पालको से राय लेकर पढ़ाई शुरू करवाने की बात कही। आसपास के क्षेत्र से स्कूल के विद्यार्थियों को कैसे लाया जाए इस पर भी विचार विमर्श हुआ। जिस पर भी कोई निर्णय नहीं हो सका। स्कूल वाहन से कैसे सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए इन सभी गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई।   

न्यू संस्कार एकेडमी के संचालक अय्यूब पटेल, वैष्णव केम्ब्रिज स्कूल के संचालक प्रशांत वैष्णव ने कहा  स्कूल चालू होते है, तो बसों के अंदर सोशल डिस्टेंस होना जरूरी होगा। उससे पहले स्कुल और बसों मे सेनेटाइज करना जरूरी होगा।  न्यू जीनियस स्कूल संचालक ललित पनिहार ने  टीसी और मार्कसीट के बिना कोई एडमिशन नही ले।   विद्यार्थियों और शिक्षको के लिए मास्क अनिवार्य रहेंगे।  अगर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होती है तो उसका समय दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक  रखा जाए। बैठक  प्रमुख रूप से पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक फिरोज पटेल लकी कन्वेंट स्कूल की संचालक सुनीता व्यास ,इस्लाम पटेल न्यू सनब्राइट  की संचालक वंदना चौहान, चिल्ड्रंस केयर के संचालक योगेंद्र कुशवाह,अमृत पटेल , अलका मैडम, आदि स्कूल संचालक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post