शिवराज सिंह चौहान गरीबों को देंगे सस्ती बिजली कर्मचारी हमारे योद्धा | Shivraj Singh chouhan garibo ko denge sasti bijli karmchari

शिवराज सिंह चौहान गरीबों को देंगे सस्ती बिजली कर्मचारी  हमारे योद्धा 

राज्यपाल लालजी टंडन वेंटीलेटर पर सत्र की फाइल पर किए हस्ताक्षर

दो टाइगर रिजर्व और 11 अभ्यारण पर रसूख का ग्रहण

मानसून सत्र से पहले अध्यक्ष पद को लेकर दौड़ शुरू

सोशल मीडिया में  दौड़ा करंट आम आदमी पर सरकार कांग्रेसमें जंग 

शिवराज सिंह चौहान गरीबों को देंगे सस्ती बिजली कर्मचारी  हमारे योद्धा

भोपाल (संतोष जैन) - 95 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा 623 करोड़ का लाभ बिजली उपभोक्ताओं से किया संवाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे रही है प्रदेश के लगभग 9500000 बिजली उपभोक्ताओं को 623 करोड रुपए का लाभ दिया जा रहा है गरीबों को सस्ती बिजली देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है यह बात उन्होंने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 1000000 से अधिक घरेलू कृषि और उद्योगों की बिजली उपभोक्ताओं को  कहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा लॉकडाउन के समय में जब आप सभी लोग अपने घरों में थे तब हमारे बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगातार बिजली सप्लाई चालू रखी आंधी बारिश के समय भी सभी विद्युत कर्मी आपकी सेवा में तत्पर रहें वाकई यह हमारे को रोना योद्धा है 

लालजी टंडन वेंटीलेटर पर मानसून सत्र की फाइल पर किए हस्ताक्षर 

राज्यपाल लालजी टंडन ऑपरेशन के बाद   वेंटीलेटर पर हैं कांग्रेश बोली मनमर्जी कर रही भाजपा   लालजी टंडन ने वेंटिलेटर पर ही विधानसभा सत्र की फाइल पर साइन कर दिए इसके बाद सत्र की अधिसूचना जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है कांग्रेश का आरोप है कि सरकार मनमर्जी पर उतर आई है राज्यपाल लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं वे 19 जून तक अवकाश पर थे लेकिन सेहत में सुधार नहीं होने से उन्होंने अवकाश बढ़ा लिया सरकार की तैयारी थी कि 19 जून तक राज्यपाल लौट आएंगे और सत्र की अधिसूचना जारी हो जाएगी लेकिन गणित गड़बड़ा गया इसलिए फाइल भेजी गई थी 

दो टाइगर रिजर्व और 11 अभ्यारण पर रसूख का ग्रहण 

1 साल पहले तैयार हुआ था प्रस्ताव नेता और अफसरों के दबाव में बदलता रहा स्वरूप जंगल से बाहर आ रहे बाघ 10 वर्ष से चल रहे रिजर्व के प्रस्ताव मध्य प्रदेश से टाइगर स्टेट का दर्जा 2010 में छिन गया था 2019 में वापस यह ताज प्रदेश के सिर सजा है 2008 से उलझा हुआ है रातापानी को टाइगर रिजर्व बनाने का मामला मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद रातापानी और ओंकारेश्वर को टाइगर रिजर्व और 11 अभ्यारण बनाने का प्रस्ताव बना था इनकी रूपरेखा सरकार के पास गई तो कई नेता इसे निरस्त कराने पहुंच गए रातापानी का प्रस्ताव निरस्त कराने में कई नौकरशाह भी लगे हुए थे क्योंकि इसके पास फार्म हाउस और होटल हैं नेताओं का कहना था कि टाइगर रिजर्व और अभ्यारण बनाने के बाद वहां के लोगों की आजादी समाप्त हो जाएगी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वन विभाग के द्वारा प्रस्ताव बनाने को कहा था वन विभाग ने नेताओं के विरोध को देखते हुए प्रस्तावित अभ्यारण को और टाइगर रिजर्व से गांव को बाहर कर दिया इससे इनका 50 से 60% एरिया कम कर नया प्लान तैयार किया गया जो शासन के पास है


 मानसून सत्र से पहले अध्यक्ष पद को लेकर दौड़ शुरू

 आधा दर्जन नामों पर हो रहा विचार पूर्व नेता प्रतिपक्ष भार्गव मंत्री पद पर अड़े स्पीकर बिंद से नागेंद्र और केदार मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर को विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराना होगा ऐसे में भाजपा में फिर से स्पीकर पद की दौड़ शुरू हो गई है भाजपा संगठन यह भी देख रही है कि मंत्री पद के एक दावेदार को स्पीकर और दूसरों दूसरे को डिप्टी स्पीकर बना कर संतुष्ट किया जा सकता है भाजपा सरकार की पिछली पारी में डॉ सीताशरण शर्मा विधानसभा के अध्यक्ष से उन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है लेकिन सदन में बहुमत  की संख्या से कुछ ही विधायक ज्यादा होने की स्थिति में आने वाले सत्र में सरकार को संघर्ष की नजर आ रही है


 सोशल मीडिया में दौड़ा करंट आम आदमी पर सरकार कांग्रेसमें जंग

 बिजली बिल पर दो दलों में बटे प्रदेश के वाशिंदे प्रदेश में जनता से लेकर सियासी गलियारों तक बिजली का मुद्दा छाया हुआ है अब इसका करंट सोशल मीडिया पर दौड़ने लगा है भाजपा सरकार और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं ऊर्जा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों के वीडियो पोस्ट किए हैं जो सरकार को बिल आधा करने की स्कीम की तारीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं कांग्रेस ने उन गरीबों के वीडियो पोस्ट किए हैं जो हजारों रुपए के बिल आने पर अपनी पीड़ा बता रहे हैं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने  कहा कि संबल योजना से सस्ती बिजली कमलनाथ सरकार ने इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के तहत उपलब्ध कराई थी

Post a Comment

0 Comments