नकबजनी के 4 प्रकरणों में फरार गैर मियादी वारंटी थाना माढ़ोताल में पकड़ा गया
1 वर्ष से लंबित 4 गैर मियादी वारंटो में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा थानों में लंबित म्यादी एवं गैरम्यादी वारंटो की तामीली हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया हेै। साथ ही थानों में लंबित 1 से 3 वर्ष पुराने गैर म्यादी वारंट की तामीली पर 1000 रूपये तथा 3 से 5 वर्ष पुराने गैर म्यादी वारंट की तामीली पर 5 हजार रूपये एवं 5 वर्ष से अधिक अवधि के वारंट की तामीली पर 7 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से वारंटी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरूस्कृत करने हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी माढोाताल श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि दीपक केवट पिता कमलेश केवट पूर्व में बजरंग नगर माढेाताल में किराये से रहता था वर्ष 2014 मे 4 नकबजनी (धारा 457,380 भादवि ) के प्रकरणों में गिरफ्तारी की गयी थी, जमानत पर रिहा होने के बाद तारीख पेशी पर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर जुलाई वर्ष 2019 में दीपक केवट का मान्नीय न्यायालय द्वारा गैर म्यादी वारंट जारी किया गया था जिसकी तामीली हेतु आस पडोस एवं जमानतदार से पूछताछ करने पर दीपक केवट के सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। वर्ष 2015 में किराये का मकान छोडकर कहीं चला जाना बताया जा रहा था।
दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से दीपक केवट थाना तिलवारा अन्तर्गत शाहनाला के पास स्वयं का मकान बनाकर रहने एवं आटो चलाने की जानकारी लगने पर पतासाजी करते हुये आज दिनाॅक 22-6-2020 को दबिश देते हुये प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा, आरक्षक लखन एवं संदीप की टीम के द्वारा दीपक केवट उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।
Tags
jabalpur