शराब दुकान पर विवाद हुआ पथराव, गोली चलने का लगाया आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा | Sharab dukan pr vivad hua pathrao goli chalne ka lagaya arop

शराब दुकान पर विवाद हुआ पथराव, गोली चलने का लगाया आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शराब दुकान पर विवाद हुआ पथराव, गोली चलने का लगाया आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - बुधवार की शाम शराब दुकान पर पथराव की घटना घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब दुकान पर कुछ लोग का किसी बात को  लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की शराब दुकान पर लोगों ने पथराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शराब दुकान कर्मचारी भाग निकले।

जानकारी के अनुसार शराब लेने आए लोगों  कर्मचारियों ने इन सब चीजों का विरोध किया होगा।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा था कि विवाद इतना बढ़ा कि शराब दुकान पर पथराव की स्थिति निर्मित हो गई प्राप्त सूत्रों से गोली चलाने जैसी घटना की भी जानकारी सामने आई हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई पुलिस ने मोर्चा संभाला बाद शराब दुकान से सारे कर्मचारी दुकान छोड़कर भाग गए हालांकि जिन लोगों ने पथराव किया उनमें से कुछ लोगों ने को पुलिस ने हिरासत में लिया देखते ही देखते बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था वहीं कुछ लोगों ने प्राप्त सूत्रों से आरोप लगाया कि गोली जैसी गोली चलने जैसी घटना भी हुई लेकिन पर्याप्त पुष्टि नहीं हो पाई मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा जब तक शराब दुकान के कर्मचारी एवं शराब लेने आए ग्राहक भाग चुके थे पुलिस ने पूरी तरह से मोर्चा संभाला गौरतलब है

इधर मौके पर मौजूद उप निरीक्षक बृजभूषण हिरवे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे कोई भी गोली चलने की घटना नहीं घटी। 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जो ठेके पर कर्मचारी मौजूद थे वह शराब खरीदने आए लोगों की बाइक से अपनी सुरक्षा को लेकर भागे समाचार लिखे जाने तक पूर्ण पुष्टि नहीं हो पाई थी कि विवाद का आखिर क्या कारण था

Post a Comment

Previous Post Next Post