शाला की सफलता की कहानी डीपीसी महोदय धार को भेंट की गई | Shala ki safalta ki kahani dpc mahaoday dhar ko bhent ki

शाला की सफलता की कहानी डीपीसी महोदय धार को भेंट की गई

शाला की सफलता की कहानी डीपीसी महोदय धार को भेंट की गई

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - वैश्विक महामारी कोविड-19 के विकट परिस्थिति मैं गंधवानी विकासखंड अंतर्गत मॉडल में चयनित शासकीय शालाओं द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से संचालित Digilep कार्यक्रम चलाया गया जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी कदम है कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा मोबाइल  व्हाट्सएप एवं रेडियो  के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण कार्य बच्चों को कराया गया जिसके अंतर्गत गंधवानी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बोरडाबरा के शिक्षक श्री नारायण सिंह मंडलोई  सहायक अध्यापक के द्वारा शाला सफलता की कहानी तैयार की गई है विकट परिस्थितियों में ऑनलाइन डिजिटल शिक्षण कार्य इनके द्वारा बच्चों को कराया गया जिसके तहत इन्होंने कक्षा वार अध्ययनरत बच्चों के पालकों के समूह बनाएं एवं शासन द्वारा प्रतिदिन भेजी जा रही डिजिटल शिक्षण सामग्री को बच्चों तक पहुंचाया  जिससे बच्चे घर बैठे  शिक्षण कार्य कर सके 

गंधवानी विकासखंड  का ग्राम बोरडाबरा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर ऑनलाइन शिक्षण कार्य करना बहुत ही कठिन है ऐसे पहाड़ी सुदूर आदिवासी अंचल मैं शिक्षक के द्वारा कड़ी मेहनत करके शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है शाला का वातावरण बहुत ही अच्छा मनोरम है उक्त ग्राम विकास खंड से लगभग 20 किलोमीटर दूर है एवं वहां के निवासी अधिकतर पढ़े-लिखे नहीं हैं एवं कई  पालकों के पास एंड्राइड मोबाइल भी उपलब्ध  नहीं होने के बावजूद भी शिक्षक के द्वारा सीमित साधनों का उपयोग कर एवं उनके अथक प्रयासों से ऑनलाइन डीजल शिक्षण कार्य पूर्ण हुआ इस नवाचार के लिए जिला परियोजना समन्वयक महोदय धार श्री कमल सिंह ठाकुर साहब ने शिक्षक के द्वारा तैयार की गई सफलता की कहानी को सराहना करते हुए प्रशंसा की गई 

जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी के बीआरसीसी श्री गोरेलाल मंडलोई के द्वारा डीपीसी महोदय को सफलता की कहानी भेंट की गई एवं बीआरसी महोदय द्वारा बताया गया कि विकासखंड गंधवानी अंतर्गत 12 संकुल केंद्र से 12 प्राथमिक विद्यालय एवं 12 माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में चयनित है जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं साथ ही  गंधवानी विकासखंड अंतर्गत  समस्त  प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में  शाला के भौतिक वातावरण  एवं शैक्षिक वातावरण में सुधार निरंतर सुधार किया जा रहा है शिक्षा में गुणवत्ता  लाई जा रही है 

जिला परियोजना समन्वयक महोदय द्वारा विकासखंड के सभी शिक्षकों को ऐसे मेहनती एवं ईमानदार शिक्षक से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कहा गया यह जानकारी मांगीलाल सूर्यवंशी बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी द्वारा दी गई

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News