कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल डीजल, बिजली बिल आदि के बढ़ते दामो को लेकर म.प्र. सरकार का जलाया पुतला
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - काँग्रेस पार्टी द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट काल मे म. प्र. में कोरोना मरीजो पर अनियंत्रण के रहते एवं पेट्रोल, डीजल, भारी बिजली बिल, गैस आदि के बढ़ते हुये दामो एवं दैनिक जीवन में उपयोगी समान की बढ़ती महंगाई को लेकर आम नागरिक पुर्ण रुप से त्रस्त हो गया है। इसलिए जनता के हित मे असफल म.प्र. सरकार के विरुद्ध पुरे कांग्रेस कमेटी पांढुर्णा द्वारा राजीव गांधी मार्केट, नगर पालीका के सामने, पुतला दहन कर मुरदाबाद नारो के साथ विरोध जताया गया। जिसमे कांग्रेस पार्टी पांढुर्णा के दिग्गज नेताये भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Tags
chhindwada