शहरी क्षेत्र में बिजली बिलों के संबंधित शिकायतों का निराकरण शिविर में मौके पर निराकरण किया | Shahri shetr main bilo ke sambandhit shikayaton ka nirakran

शहरी क्षेत्र में बिजली बिलों के संबंधित शिकायतों का निराकरण शिविर में मौके पर निराकरण किया

शहरी क्षेत्र में बिजली बिलों के संबंधित शिकायतों का निराकरण शिविर में मौके पर निराकरण किया

मावनर (पवन प्रजापत) - मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर अनूठी पहल द्वारा मनावर शहरी क्षेत्र में धार रोड पर शिविर का आयोजन आज दिनांक 29/07/2020को किया गया। मनावर शहर के उपभोक्ताओं विद्युत देयको का सुधार हेतु शिविर में 18 नंबर आवेदन प्राप्त हुए। बिलों का सुधार कर शिकायतों का निराकरण किया इसके पूर्व श्री राजकुमार अग्रवाल कार्यपालन यंत्री द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। श्री मोहन कुमार धुर्वे सहायक यंत्री , खड़क सिंह दरबार, सुभाष चंद्र कुरानि एवं राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे। उनके द्वारा शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post