चोरों के हौसले हुए बुलंद, बीईओ ऑफिस थांदला के ताले तोड़े
थांदला (शहादत खान) - बीती रात थांदला के बीईओ ऑफिस में चोरों ने धावा बोलकर 2 कमरों के ताले तोड़ दिए और सामान उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखा शाखा से एक कम्प्यूटर, इन्वर्टर 2 बैटरी चोरी हुए है। इसी के साथ बीईओ ऑफिस में ही एक कमरे में आधार कार्ड सेंटर भी संचालित हो रहा है उक्त सेंटर के संचालक शाहिद खान के अनुसार चोर आधार कार्ड सेंटर से लैपटॉप बायोमेट्रिक मशीन प्रिंटर कैमरा आदि सामान ले गए। इस घटना की सूचना बीईओ श्री दयाराम सोलंकी व प्रशांत व्यास द्वारा पुलिस थाना थांदला में दी गई । समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी थी।
Tags
jhabua