शहर की करीबी कनोजिया पंचायत में कोरेना पॉजिटिव मिला
मुंबई रिटर्न व्यक्ति की कोरेना रिपोर्ट आइ पॉजीटिव
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक में शुक्रवार एक बाहरी इलाके से आये व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।जिससे शहर में हड़कम्प मच गया है बताया जाता पॉजिटिव व्यक्ति शहर से एक किलोमीटर दूरी पर लगी पँचायत का है ।जानकारी के मूताबिक दिनांक 6 जून को ठाणे मुंबई का निवासी एक व्यक्ति अपनी पुत्री व पत्नी के साथ ग्राम कनोजिया आया था जिसका सेम्पल जांच के लिये भेजा गया था वही आज उक्त व्यक्ति की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके पहले आमला ब्लाक के ग्राम खेडलीबाजर में कोरोना पॉजिटिव के साथ आमला ब्लाक में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी थी जिसके बाद पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेशन में रख दिया गया था आज ब्लाक के लिए जहाँ एक अच्छी खबर आई तो वही एक बुरी खबर भी साथ आ गई मिली जानकारी के मुताबिक आमला ब्लाक के ग्राम खेडलीबाजर में कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति की आज नेगेटिव रिपोर्ट आने से लोगो ने राहत की सास ली ही थी कि एक अन्य व्यक्ति के पोसिटिव होने से लोग फिर मायूस से हो गए ब्लाक के ग्राम कनोजिया में मुम्बई ठाणे से 6 जून को आए व्यक्ति की आज कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आ गई है बताया जाता है कि उक्त युवक मुम्बई से इटारसी तक ट्रेन से आया था ।और इटारसी से आमला कार से आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर अशोक नरवरे ने बताया कि 9 जून को 22 लोगो के सेम्पल भेजे गए थे जिसमें से 21 लोग नेगेटिव आए है और एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है बीएमओ नरवरे ने बताया कि खेड़लीबाजार निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई जिसे आज आइसोलेशन सेंटर से घर भिजवा दिया जाएगा ।और आज जो पॉजिटिव मिला है उसे आमला स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। कनोजिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुच गया है ।स्वास्थ प्रबन्धन ने पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली वही युवक के सम्पर्क में आये लोगो के सेंपल जांच के लिए भेजे गए।
Tags
jabalpur
