लूट के स्थाई वारंटी को झकनावदा पुलिस ने पकड़ा, पुलिस को मिली सफलता
झकनावदा (रककेश लछेटा) - जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देशानुसार झकनावदा चौकी प्रभारी जी. एस. मावी द्वारा विगत 2 वर्ष पूर्व एक लूट की घटना को अंजाम देने वाले स्थाई वारंटी शमशु पिता मडीया निवासी आमलीपाड़ा व राकेश पिता कैलाश मेडा निवासी आमलीपाड़ा पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहे थे जिसके चलते झकनावदा पुलिस स्टाफ को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। जीस के चलते दोनों लूट के अपराधियों को झकनावदा पुलिस चौकी स्टाफ द्वारा उनके गांव पहुंच कर दोनों अपराधियों को धरदबोचा ।
अपराधियों को पकड़ने में झकनावदा चौकी प्रभारी जी. एस. मावी , ए. एस. आई. जवसिह बिलवाल , प्रधान आरक्षक हरिराम चौहान , प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित , प्रधान आरक्षक रइस खान , आरक्षक पकंज राजावत , आरक्षक भूपेंद्र जाट , आरक्षक राकेश मौर्य , आरक्षक अंकित गिरवाल की अहम भूमिका रही । बाद दोनों ही अपराधियों को न्यायलय में पेश किया गया। दोनों ही स्थाई वारंटियो को न्यायलय द्वारा जेल भेजे जाने के आदेश जारी किए गए ।
Tags
jhabua
