पीथमपुर नगर पालिका द्वारा आकस्मिक निरीक्षण से मचा हड़कंप | Pithampur nagar palika dvara aakasmik nirikshan se macha hadkamp

पीथमपुर नगर पालिका द्वारा आकस्मिक निरीक्षण से मचा हड़कंप

पीथमपुर नगर पालिका द्वारा आकस्मिक निरीक्षण मचा हड़कंप

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका के इंडोरामा क्षेत्र में की गई चालानी कार्रवाई आज दोपहर में नगर पालिका की टीम नगर में बिना मास्क लगाए हुए घूमने वाले व्यापार करने वाले खरीदारी करने वाले एवं मोटरसाइकिल पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अचानक नगर पालिका अमला द्वारा चालानी कार्रवाई की गई चालानी कार्रवाई में करीब 1500 ₹का  चालान वसूला गया क्षेत्र में अचानक होने वाली नगर पालिका की इस कार्यवाही  से हड़कंप मच गया जब नगर पालिका अमला इंडोरामा चौराहे पर सख्ती से बिना मास्क लगाए हुए व्यक्तियों से चालान बनाने लगा तो लोग अपनी जेब से अपने गले से मास्क लगाकर निकलने लगे एवं कुछ लोग टीम को देखकर भागने लगे इस कार्रवाई में टीम प्रभारी प्रेम कुमार चौहान स्वच्छता निरीक्षक ने बताया मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई कार्यवाही में जॉन प्रभारी ईश्वर लाल मीणा धर्मेंद्र गुप्ता क्षेत्रीय दरोगा संजय खत्री एवं जॉन के समस्त कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई की गई कार्रवाई की लोगों द्वारा सराहना की गई श्री  चौहान द्वारा बताया गया कार्यवाही के साथ-साथ    लोगों को समझाइश दी गई कि जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले अति आवश्यक हो तभी मास्क हटाए क्षेत्र की जनता द्वारा कार्यवाही की सराहना की गई यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post