शादी समारोह में हजारो की संख्या में बाराती, नियमो की खुली अवेहलना, बोरदेही पुलिस की लापरवाही
आमला (रोहित दुबे) - जहा कोरेना संक्रमण को लेकर शासन प्रशासन गम्भीर है और हर तरह से आमजनों को संक्रमण से बचाने एहतियात बरती जा रही है ।वही ब्लाक में बीते दिनों 2 कोरेना पॉजिटिव होने से संख्या 3 हो चुकी है ।उसके बावजूद बोरदेही पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहाँ बोरदेही से लगे बासन्या ग्राम में बैतुल से आई बारात सहित ग्राम के लोगो की संख्या शादी समारोह में लगभग 1500 लोग शामिल हुए है ।और शोसल डिस्टेंगिंग का भी मजाक बनाया गया बाराती घराती बिना डिस्टेंटिंग की चिपककर बैठे है।और बड़ी बात यह है कि इस मामले की सूचना बोरदेही थाना प्रभारी को देने के बाबजूद भी शादी समारोह में भीड़ हटवाने या कार्यवाही करने कोई पुलिस बल नही पहुचाया गया इससे कयास लगाया जा सकता है कि बोरदेही पुलिस के संरक्षण में ही इस तरह हजारो की संख्या में भीड़ इकट्ठा कर नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।गौरतलब होगा कि सूचना मिलने के घण्टो बाद भी बोरदेही पुलिस नही पहुची जबकि अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को भी इस गम्भीर लापरवाही की जानकारी दी गई ।जब पुलिस अधीक्षक को शादी में भारी भीड़ की जानकारी दी गई तब पुलिस शादी कार्यक्रम में लगभग 11 बजे खानापूर्ति करने पहुची ।
Tags
jabalpur