पैर फिसलने से नाले में गिरे व्यक्ति की हुई मौत
डुंगारिया (योगिता बिहारे) - डूंगरिया से जुन्नारदेव थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी डूंगरिया क्षेत्र सगनिया ग्राम में आज शाम को नाले के गड्ढे में गिर जाने से हिरदेश सिंह रब्बा उम्र 50 वर्ष नाले के गड्ढे में पैर फिसल जाने से उसकी मृत्यु हो गई सूचना तत्काल कोटवार राम चरण और मृतक के परिजनों ने पुलिस चौकी डूंगरिया को दी पुलिस चौकी डूंगरिया प्रभारी रमेश दुबे थाना जुन्नारदेव के एसआई एकता सोनी जुन्नारदेव स्टाफ और डूंगरिया से आरक्षक जगदीश तत्काल घटनास्थल सगनिया पहुंचे चौकी प्रभारी रमेश दुबे एकता सोनी धारा तत्काल कार्यवाही कर मर्ज कायम किया गया मृतक की लाश को जुन्नारदेव शासकीय हॉस्पिटल पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया आगे पुलिस कार्यवाही प्रारंभ है मौके पर सरपंच सगनिया माली हो कोटवार राम चरण ग्रामवासी घटनास्थल पर उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada