मास्क नहीं लगाने वालों पर सागौर इंडोरामा के बाद पीथमपुर में हुई बड़ी कार्रवाई
(नगर पालिका, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही) दुकानदारों पर 6330 रु. जुर्माना वसूला
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका एवं राजस्व स्वास्थ विभाग की कार्रवाई कलेक्टर आलोक सिंह के निर्देशन पर तहसीलदार विनोद राठौड़ बी एम ओ एच चमनदीप अरोरा जोशी जी स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या अजय पटेल राजेंद्र राठौर सहित कई अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाए गोले के अंदर ही ग्राहक को खड़ा करे ।5 से ज्यादा दुकान के अंदर ग्राहकों को खड़ा ना होने दें। लेकिन दुकानदार को समझ नहीं आ रही है। मास्क नहीं पहने न हैंड ग्लब्स पहनते हैं और नाश्ता आज ही बनाते हैं। जो ना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं दुकानों के अंदर क्षमता से अधिक ग्राहकों को नाश्ता कराते हैं। यह सब राज्य और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों पर विगत दिवस सागौर इंडोरामा क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र के प्रभारियों द्वारा अभियान चलाकर दुकानदार एवं पैदल चलने वाले बाइक सवार आज पर भी चालानी कार्यवाही की गई थी। जिन पर मौके पर ही आर्थिक दंड वसूला गया था।
Tags
dhar-nimad