सरपंच कर रहा है इंदौर में नोकरी तो गांव का विकास कैसे होगा-जिपं अध्यक्ष अनिता चौहान
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिपं अध्यक्ष अनीता चौहान ने उदयगढ़ जपं के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रोजगार मुलक कार्यो को तेजी से करने के निर्देश देते हुए कार्यो की गति को बढ़ाने का कहा है। जिपं अध्यक्ष अनीता चौहान ने उदयगढ़ जपं के छारवी, आंबी, झिरी, कोटड़ा ग्रामों का दौरा कर वहां चल रहे शासकीय कार्यो का मुआवना किया। इस दौरान जपं सीईओ पवन शाह, सहायक यंत्री राजेश ठाकुर, उपयंत्री मानसिंह वास्कले, रविन्द्र नरगावे सहित सचिव एवं रोजगार सहायक मौजूद थे। जिपं अध्यक्ष चौहान ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात एवं अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे लोग वापस जिले में आ चुके है ओर ऐसे समय में बाहर से आए हुए मजदूरो को भी पर्याप्त मात्रा में मजदूरी मिलते हुए सभी कार्य तेजी से करने होंगे तभी मानसुन का पानी का संग्रहण किया जा सकेगा। श्रीमती चौहान द्वारा इस दौरान चेक डेम निर्माण कार्य का भी मुआयना किया गया। उनको जब इस बात की जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत आंबी, कोटड़ा से निर्वाचित सरपंच काफी सालो से इंदौर में रहकर गार्ड की नोकरी कर रहा है, जिसके चलते गांव में होने वाले विकास कार्य प्रभावित हो रहे है, इस बात की जानकारी लगते ही उन्होंने जपं सीईओ से सरपंच के बारे में पुछताछ की तो जपं सीईओ ने बताया कि सरपंच गोरधन मोरी कब गांव में आता है इसका पता गांव वालो को भी नहीं लगता है। जिस पर जिपं अध्यक्ष चौहान ने कहा कि गांव में सरपंच नहीं होगा तो गांव का विकास कैसे होगा। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही गांव की अनदेखी करेंगे तो फिर गांव की जिम्मेदारी कौन लेगा। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं का जा सकती।
Tags
alirajpur
