अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच ने अनुरोध पत्र अनुविभागीय अधिकारी को दिया
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक अनुरोध पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से दिया गया जिसमें केरल राज्य के मलप्पुरम में हेवानो द्वारा एक गर्भवती हथिनी को बम से भरा अनानास खिलाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा ऐसी दिल दहलाने वाली शर्मनाक घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की जिलाध्यक्ष सुशील को चट्टा एडवोकेट गगन श्रीमाल नरेश मारवाड़ी अनिल काला शैलेंद्र ओस्तवाल पुष्पेंद्र गंगवाल अजय जैन महावीर डागी निलेष कोठारी विरेन्द्र राका दिलीप गंगवाल आनंदीलाल लोढा संजय सुराणा मनीष पोखरना अनिल धाडीवाल आदि सदस्यों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। नायब तहसीलदार श्री संतोष रत्नाकर को अनुरोध पत्र दिया गया ।
Tags
ratlam
