लॉक डाउन काल में रक्तदान के लिए डॉ. अर्पण जैन का सांसद ने किया सम्मान | Lock down kaal main raktdan ke liye dr arpan jain ka sansad

लॉक डाउन काल में रक्तदान के लिए डॉ. अर्पण जैन का सांसद ने किया सम्मान

लॉक डाउन काल में रक्तदान के लिए डॉ. अर्पण जैन का सांसद ने किया सम्मान

इन्दौर। विश्वव्यापी कोरोना काल में रक्त दान करने के लिए ब्लड कॉल सेंटर पर इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी, रक्त नायक अशोक नायक ने मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को सम्मानित किया।

विगत तीन माह में ब्लड कॉल सेंटर द्वारा लगभग 320 यूनिट रक्त की आपूर्ति शहर में रक्तदाताओं के माध्यम से करवाई गई।
रक्त नायक अशोक नायक ने आज सांसद के हाथों लगभग 20 रक्तदाताओं का सम्मान करवाया गया। जिनमें पत्रकार अम्बर नायक, राम जी, आदि सम्मानित हुए।

संस्थान के डॉ नीना जोशी, कमलेश कमल, मुकेश मोलवा, गणतंत्र ओजस्वी, शिखा जैन,भावना शर्मा, रिंकल शर्मा, देवेंद्र जैन, नितेश गुप्ता, जलज व्यास आदि ने शुभकामनाएँ दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post