सरकारी अस्पतालों में फिर कतार सर्जरी का भी खत्म हो रहा है इंतजार | Sarkari aspatalo main fir surgery ka bhi khatm ho rha hai

सरकारी अस्पतालों में फिर कतार सर्जरी का भी खत्म हो रहा है इंतजार 

डीजल पेट्रोल की खपत कम फिर भी कीमतों में ₹10 तक इजाफा

नाबालिग का अपहरण करने वाला जंगल से गिरफ्तार

ग्राहक बनकर आए झांस वाज डेढ़ लाख के जेवर किए पार 


जबलपुर  (संतोष जैन) - लॉक डाउन समाप्त होने के बाद अस्पतालों की ओपीडी में मरीज बढ़ने लगे हैं सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कतार लंबी होने लगी है वहीं ज्यादातर प्राइवेट हॉस्पिटल में अभी भी चुनिंदा मरीजों का उपचार हो रहा है निजी अस्पतालों में रूटीन ओपीडी में पुराने मरीजों को ही जांच में तरजीह दी जा रही है नए मरीज को जांच कराने के लिए आधार कार्ड पहचान पत्र सहित कई खानापूर्ति करना पड़ रही है इस फेर में बाहर से आकर शहर में रोजगार करने वाले कई लोगों को भटकना भी पड़ रहा है लेकिन सरकारी अस्पताल अब लॉकडाउन से पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं यहां मरीजों की जांच परामर्श के साथ ही जरूरतमंदों की सर्जरी भी शुरू कर दी गई है धीरे-धीरे अस्पतालों के बाद में खाली बिस्तर भी फुल होने लगे हैं


 डीजल पेट्रोल की खपत कम फिर भी कीमतों में ₹10 तक इजाफा

   कोरोना  संक्रमण की वजह से खपत कम होने पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान पर है बीते एक पखवाड़े से पेट्रोल ₹9, 65 और डीजल ₹10 प्रति लीटर महंगा हो गया है पेट्रोल और डीजल की खपत में बीते चार महीनों में बड़ा अंतर आया है जानकारों ने बताया कि जहां मार्च के महीने में लॉकडाउन से पहले एक पेट्रोल पंप पर रोजाना औसतन 3 से 4000लीटर पेट्रोल की बिक्री होती थी वह लॉकडाउन के दौरान लगभग 300 से 500 लिटर की भी आ गई थी अभी साठ से सत्तर फ़ीसदी है उस लिहाज से लगभग 18 सो से लेकर 2हजार तक की हो रही है


 नाबालिग का अपहरण करने वाला जंगल से गिरफ्तार 

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने कि आरोपी को पुलिस ने रविवार देर रात उमरिया जंगल के गोटेगांव से गिरफ्तार किया है उसने जंगल में नाबालिक को टपरिया बना कर रखा था पुलिस ने नाबालिग को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया नाबालिक ढाई महीने की गर्भवती है पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया  टी आई संदीप अयाची ने बताया कि नाबालिग को बीते दिनों युवक भगा ले गया था आरोपी पर आरोपी घर से ₹25000 भी ले गया था उसका एक दोस्त रोज वहां खाना सहित जरूरी सामान पहुंचाता था पुलिस कॉल डिटेल के माध्यम से दोनों की तलाश में जुटी थी टीम ने रविवार रात  आरोपी को गिरफ्तार किया 

ग्राहक बनकर  आए दो झांसे  वाज 

ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे दोनों ने सोने के लॉकेट देखने के बहाने कई डिब्बे निकलवा लिए आखिर में बच्चों वाला 1 लॉकेट पसंद किया दुकानदार लॉकेट  बजन करने लगा इसी बीच दोनों 8 अंगूठियां एक पैकेट में रखे मंगलसूत्र के 32 पैकेट पार कर दिया बच्चे वाले लाकेट का पैसा देकर दोनों फरार हो गए तब इसकी जानकारी दुकानदार को  लगी वारदात मझौली बाजार प्लाट की रविवार की है पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News