सर्दी, खांसी, बुखार सामान्य प्रकार की शिकायतें, कंटेनमेंट एरिया से प्राप्त शिकायतें की जांच हेतु जारी निम्न हेल्पलाईन नंबर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ई-गवर्नेस प्रबंधक मनोज मोहरे ने जानकारी देते बताया कि यदि किसी को सर्दी, खांसी या बुखार होने पर जारी निम्न हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। वहीं वार्डवार सामान्य प्रकार की शिकायत एवं कंटेनमेंट एरिया से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के हेल्पलाईन नंबर जारी किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि जारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से संपर्क कर व्यक्ति सामान्य प्रकार की शिकायते जिसमें राशन, मेडिकल एवं अन्य तथा कंटेनमेंट एरिया से प्राप्त शिकायतों की जानकारी दी जा सकती है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए व्यक्ति को कोरोना वायरस संबंधी लक्षण (सर्दी, खांसी, बुखार, घबराहट) नजर आने पर कोरोना वायरस की जांच करवाना चाहते है तो वे विनोद बाविस्कर मो.नं. 99774-89189 तथा कमल सालवानी मो.नं. 99817-01531 पर वायरस की जांच हेतु संपर्क कर सकते है।
Tags
burhanpur


