कोविड सेंटर में आरोग्य प्राप्ति हेतु आरोग्य कषाय-20 वितरित | Covid centre main arogya prapti hetu arogya kashay 20

कोविड सेंटर में आरोग्य प्राप्ति हेतु आरोग्य कषाय-20 वितरित

कोविड सेंटर में आरोग्य प्राप्ति हेतु आरोग्य कषाय-20 वितरित

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना पॉजिटीव रोगियों में आरोग्य प्राप्ति हेतु मोहम्मदपुरा स्थित पंडित शिवनाथ शास्त्री आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन सेंटर) में आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की सहमति से 10 जून से नियमित रूप से आरोग्य कषाय-20 काढ़ा प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी प्रधानाचार्य श्रीमती मिश्रा ने दी।

इसके तहत नियमित रूप से ताजा काढ़ा तैयार कर फिल्टर कर भेजा जाता है। आज दिनांक तक 239 मरीजों को काढ़ा दिया जा चुका है। इनमें 135 रोगी 10 दिवस कषाय सेवन अवधि पूर्ण कर चुके है। इन मरीजों में काढ़ा सेवन अवधि में कोई लक्षण नहीं दिखे तथा मरीजों के द्वारा स्वस्थ महसूस किया गया है। आयुष विभाग की योजना के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी क्वारेंटाईन सेंटर एवं आईसोलेशन सेंटर पर आरोग्य कषाय-20 प्रदान किया जा रहा है। जिनके परिणाम उत्साहवर्धक रहे है। 


इससे रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है जो कि बाह्य रोगों से रक्षा करने में शरीर को सक्षम बनाता है इस प्रकार आरोग्य कषाय-20 मध्य प्रदेश आयुष विभाग के द्वारा कोविड पॉजिटीव एवं क्वारेंटाईन रोगियों को रोग मुक्त करने की दिशा में प्रभावी प्रयास है जो कि सफलता के रूप में रंग लाता जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से भी (आरोग्य कषाय-20) काढे़ को वितरण करने हेतु पूर्ण  सहयोग प्रदान किया गया है। इस प्रकार बुरहानपुर वासियों कोविड पॉजिटीव मरीजों को काढे़ के प्रयोग से स्वास्थ्य लाभ हुआ है तथा उनमें आयुर्वेदिक चिकित्सा के ऊपर भरोसा बढ़ा है एवं लोगों में आयुर्वेदिक चिकित्सा की मांग बढ़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post