सांसद श्री चौहान ने देश के वीर शहीद जवानों को नमन कर दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि | Sansad shri chouhan ne desh ke veer shahid javano ko naman

सांसद श्री चौहान ने देश के वीर शहीद जवानों को नमन कर दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - हाल ही मे चीन द्वारा धोखे से सरहद  पर किये हमले मे 20 शहीद हुए जवानो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए। खण्डवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि,भारत माँ के उन सभी शहीद सपूतों को सम्पूर्ण निमाड़ की ओर से मे श्रद्धांजलि अर्पित करता हु। देश के सच्चे नायक हमारे वह सेना के जवान है, जो की अपना घर बार, परिवार के साथ अपनी जन्मभूमि को छोड़ कर देश की रक्षा, हमारी सबकी रक्षा हेतु एवं देश की भारत माँ की रक्षा करते करते अपनी जान खुशी ख़ुशी देश पर न्यौछावर करते है। उन सभी शहीदों को मे नमन करता हु। परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष्य प्रदान कर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान देते हुए शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post