गोविंदपुरम कॉलोनी वासियो ने वीर शहीदो को दी श्रद्धाजंली
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सोमवार की रात चीन के साथ हुई गलवान घाटी में धक्का मुक्की प्रदर्शन में चीन के द्वारा धोखे से धार दार नुकीली तारो से घायल कर देने से देश ने 20 वीर शहिदो को खो दिया। जिससे पूरे देश में रोश है। वही गोविंदपुरम कॉलोनी के एयर फ़ोर्स के रिटायर्ड राजेन्द्रसिंह ठाकुर एवं कॉलोनी निवासियो ने आज वीर शहीदो को श्रद्धांजलि स्वरूप मोमबत्तियां जलाकर उन सभी वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की सभी लोंगो ने सोसल डिस्टेंनसिग का पालन करते हुवे बारी बारी से आकर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर जय हिंद की सेना और भारत माता की जय का एक साथ मिलकर जय घोष किया।
Tags
burhanpur