ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 के एंकर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर दिया ज्ञापन
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - फिरदोश नगर की मस्जिद कमेटी और इमाम साहब सदर हाजी अदील एहमद और समाज सेवी पत्रकार असलम कुरेशी ने न्युज एंकर अमिश देवगन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और आजाद नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर जी को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। ओर सब उल्मा और मस्जिद कमेटी इमाम साहब और समाज के जिम्मेदार इन्सान इस बेईमान बदजुबान एंकर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग की।
Tags
indore