रेत चोरी के चक्कर में दुर्घटना के चलते मजदूर की मौत
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - विकासखंड अमरपुर क्षेत्र के ग्राम जलेगांव, खितगांव में बुधवार की सुबह रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से खितगांव निवासी मनोहर मरकाम (45) की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। जानकारी में बताया गया कि ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत निकालने के कार्य में लगा हुआ था। मृत मृतक इसी कार्य में मजदूरी करता था, जिसकी हादसे में मौत हो गई। अमरपुर चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। वाहन का मालिक पूर्व जनप्रतिनिधि बताया जा रहा है। मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरपुर अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags
dindori
