रास्तीपुरा वार्ड के लिए आवश्यक सूचना
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर बुरहानपुर के रास्तीपुरा वार्ड को कोविड-19 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। रास्तीपुरा वार्ड के समस्त आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ऐसे कृषक जो कृषि कार्य हेतु कही आना-जाना चाहते है वे अपनी जानकारी निम्नलिखित प्रारूप में विजय पाटील स्टेनो के व्हाट्सअप मोबाइल नंबर 94251-88426 पर भेजे। परीक्षण उपरांत व्हाट्सअप के माध्यम से अनुमति जारी की जायेगी। यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर के.आर.बडोले द्वारा दी गई। अनुमति के लिए कृषक का पूर्ण नाम, व्हाट्सअप मोबाइल नंबर एवं उस ग्राम/क्षेत्र का नाम जहां भूमि स्थित है आवश्यक होगा।
Tags
burhanpur
