प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के आयोजन के लिए बनी जिला स्तरीय समितिया | Pradhanmantri modi ke dusre karyakal ke pratham varsh ke ayojan ke liye bani jila stariya samitiya

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के आयोजन के लिए बनी जिला स्तरीय समितिया

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष के आयोजन के लिए बनी जिला स्तरीय समितिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष होने के अवसर पर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला स्तरीय समितियों बनाई गई है,वही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी और जीतू सेन ने बताया है कि उक्त समिति में निम्न पदाधिकारी को दायित्व देते हुए योजनाओं के बारे में घर घर जाकर बताना है,उक्त आयोजन,बैठक के माध्यम से जानकारी देना है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में अनेक ऐतेहासिक फैसले लेते हुए आमजन के ऊपर एक अमिट छाप छोड़ी है,उसी के चलते एक जिला स्तरीय समितियों का गठन भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक और सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया,जिसमे शैलेश दुबे,श्यामा ताहेड,सोमसिंह सोलंकी, को सम्पूर्ण समन्वय,अनुवर्तन प्रलेखन,प्रतिवेदन,राजेन्द्र सोनी,अम्बरीष भावसार,महेंद्र राठौर को चर्चा बिंदु,प्रेस क्राफ़्रेंस, पत्रकार वार्ता और प्रजेंटेशन के बिंदु,संकल्प पत्र,विभिन्न वीडियो,प्रवीण सुराणा,विश्वास सोनी,भानु भूरिया को मोर्चा गतिविधियों की निगरानी जैसे फेस कवर,सेनेटाईज़र आदि का वितरण तथा प्रत्येक मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाली 500वीडियो कांफ्रेंस,अर्पित कटकानी,अजय सेठिया,कुंदन विश्वकर्मा को व्हाट्सएप समूह निर्माण तथा 1000वीडियो कांफ्रेंस की निगरानी,दौलत भावसार,पर्वत मकवाना,हेमंत भट्ट को वर्चुअल रैली एवं आत्म निर्भर भारत पैकेज पर विभिन्न वर्गों के साथ चर्चा का आयोजन,राजेन्द्र सोनी,अम्बरीष भावसार और अजय पोरवाल को पत्रकार वार्ताए के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post