अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित 6 कंटेनमेंट क्षेत्रों को किया मुक्त
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया पाटीदार कॉलोनी, सिंधीपुरा, रूपाली कैसेट के सामने जयस्तंभ, रूईकर वार्ड सरस्वती स्कूल के सामने, न्यू इंदिरा कॉलोनी बचपन स्कूल के पास, एमआईजी कॉलोनी, इंदिरा नगर, कागजीपुरा जैनाबाद ग्राम पंचायत जैनाबाद को विगत 28 दिनों से कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।
Tags
burhanpur
