राजस्व विभाग ने मास्क नही लगाने वालो पर की चालानी कार्यवाही
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद अंजड़ द्वारा कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए नगर परिषद के राजस्व विभाग द्वारा अंजड नगर में विभिन्न दुकानों पर जाकर मार्क्स नहीं लगे होने पर चालानी कार्रवाई की तथा समझाइश के साथ हिदायत दी गई बिना माक्स लगाये बाजार में खरीदी के लिए ना आवे तथा दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा है आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहक को लगभग 3 फीट की दूरी बनाने के लिए कहें तथा शासन के सभी दिशानिर्देशों का आम नागरिक पालन करे नगर परिषद अंजड़ के प सीएमओ अमरदास सेनानी द्वारा जानकारी दी गई कि हम नगर अंजड़ में स्वच्छता तथा सफाई पर पूरा ध्यान दे रहे हैं तथा इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते हुए हम नगर वासियों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से निकले तथा बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखें।
Tags
badwani

