समाजसेवा का चोला पहनकर गरीब आदिवासियों को लुटने वाले पर हो कार्रवाई-नागरसिंह चौहान | Samaj seva ka chola pehankar garib adivasiyo ko lootne wale pr karvai

समाजसेवा का चोला पहनकर गरीब आदिवासियों को लुटने वाले पर हो कार्रवाई-नागरसिंह चौहान

चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों रूपए का किया गबन

समाजसेवा का चोला पहनकर गरीब आदिवासियों को लुटने वाले पर हो कार्रवाई-नागरसिंह चौहान

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जयस संगठन से जुड़े हुए रमेश डावर पत्नी पेरवीबाई डावर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले एवं गुजरात जाकर रोजी रोटी कमाकर पैसा लाने वाले गरीब आदिवासी मजदूरो को चिटफंड कंपनी के नाम पर शोषण कर लाखों रूपए एठने वाले पर सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द ही गिरफ्तारी की जाए अन्यथा पीडि़त लोगों को साथ मे लेकर थाने का घेराव किया जाएगा। चिटफंड कंपनी के नाम से रमेश डावर एवं उसकी पत्नी द्वारा भोले भाले आदिवासियों को अपने जाल में फसाकर तीन गुना पैसा कर देने की बात कह कर लाखों रूपए एठ लिए गए। लेकिन जब पैसा देने का समय आया तो मोबाइल बंद कर बातचीत बंद कर दी गई जिसके चलते आदिवासी आज ठगा हुआ महसुस कर रहा है। जयस संगठन से जुडा डावर समाजसेवा का चोला पहनकर आदिवासियों को ठगने में लगा हुआ था ऐसे लोगों को क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व इस तरह की गतिविधियों में लिप्त ओर ऐसे लोगों को भी दण्डित करवाने का काम किया जाएगा जो गरीब लोगों का फायदा उठाकर उनका शोषण करने में लगे है। यह बात पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। चौहान ने कहा कि समाज सेवा का चोला ओढ़कर संगठित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा। यदि एक सप्ताह के अंदर डावर की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे खुद पीडि़त लोगों के साथ थाने का घेराव करेंगे। ग्राम पुजारा की चौकी, बड़दला के ग्रामीणजन पूर्व विधायक चौहान के पास मिलने पहुंचे एवं उन्हें शासकीय कर्मचारी रमेश डावर द्वारा उनके साथ की गई धोखाधड़ी से अवगत करवाया। ग्रामीणों का कहना था कि हम मे से अधिकांश लोग गुजरात में मजदूरी करते है एवं जो पैसा हम वहां से कमा कर लाते है उसे रमेश डावर को जमा कर देते थे।डावर ने उन्हें बताया था कि उनका पैसा 5 साल में तीन गुना हो जाएगा। लेकिन समय अवधि पुरी होने के बाद भी उनका पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है इसलिए मजबूरन हमारे द्वारा 21 जनवरी को रमेश डावर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। 

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बीरज परमार एवं गिलदार सहित 15 अन्य आवेदकों द्वारा रमेश डावर व प्रज्ञा डेयरीज एंड एग्रो लिमिटेड कंपनी के विरूद्ध पुलिस थाने में आवेदन दिया गया था जिसमे बताया गया था कि लोक लुभावन व आकर्षक रिटर्न का झासा देकर डावर ने कंपनी में निवेश करवाया था समय पुरा होने के बाद भी पैसा प्राप्त ना होने पर हमारे द्वारा धोखाधड़ी एवं गबन के संबंध में शिकायत की गई। रमेश डावर गढ़ात माध्यमीक स्कूल में शिक्षक है एवं प्रज्ञा डेयरीज में लोगों के पैसे लगवाने का काम करता है उसके द्वारा प्रत्येक किश्त हमसे ली गई लेकिन पैसा देने की बारी आई तो रमेश डावर ने पालीसी के सर्टीफिकेट व रसीदे धोखाधड़ी पूर्वक लेकर नष्ट कर दी गई। पुलिस थाना आलीराजपुर में रमेश डावर के खिलाफ 406,४०९,४२०,४६७,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है हम आरोपी की गिरफ्तारी चाहते है।

श्री चौहान को सौंपे गए आवेदन में ग्रामीण लोगों द्वारा एक सूची भी सौंपी गई। जिसमें उनके गांव के कितने लोगों के पैसे डावर को जमा करवाए गए की जानकारी भी दी गई। जिस पर पूर्व विधायक चौहान ने ग्रामीणों को कार्रवाई कराने के लिए भरोसा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post